एथलेटिक्स फेडरेशन आफ इंडिया के द्वारा आवंटित 17वीं राष्ट्रीय यूथ एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2022 की मध्य प्रदेश एथलेटिक्स एसोसिएशन के तत्वावधान में भोपाल स्थित टीटी नगर स्टेडियम में चल रहे स्पर्धा के तीसरे दिन के पहले इवेंट बालक 10000 मी पैदल चाल में मध्य प्रदेश के आशीष संतोष यादव ने 45:32.47 में पूरी कर प्रदेश के स्वर्ण पदक का खाता खोल दिया । दूसरे स्थान पर रोहित . हरयाणा 45:34.61 व तीसरे स्थान पर हिमांशु कुमार उत्तराखंड 45:46.21 रहे। उल्लेखनीय है की आशीष संतोष यादव पूर्व में 16 वर्ष आयु समूह के भी स्वर्ण पदक विजेता रह चुके है। आशीष मध्य प्रदेश राज्य एथलेटिक्स अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक शिव कुमार प्रसाद के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण प्राप्त करता है।
इस अवसर पर मध्य प्रदेश एथलेटिक्स संघ के सचिव ए मुरलीधर,अध्यक्ष अमानत खान, कोषाध्यक्ष वरिंदर सिंह, तकनिकी समीति के अध्यक्ष डा राजेश मिश्रा के साथ एथलेटिक्स फेडरेशन आफ इंडिया के उपाध्यक्ष मुमताज़ खान ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दिया।