देश में पहली बार एथलेटिक्स फेडरेशन आफ इंडिया द्वारा 35 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के खिलाड़ियों के लिए प्रथम राष्ट्रीय ओपन मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन 16-19 जून तक स्वर्णिम गुजरात स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी, वडोदरा गुजरात में आयोजित किया जा रहा है। चैंपियनशिप का आयोजन विश्व एथलेटिक्स प्रतियोगिता व तकनिकी नियमावली 2022, विश्व मास्टर्स एथलेटिक्स नियमावली व भारतीय एथलेटिक्स नियमावली (1.10.2020) के तहत किया जाएगा। भाग लेने के लिए एथलेटिक्स फेडरेशन आफ इंडिया के वेबसाइट https://indianathletics.in/ पर 20 मई से 10 जून के मध्य रजिस्ट्रेशन करना होगा। प्रतियोगिता के दौरान भारत सरकार/ गुजरात सरकार/ केंद्रीय खेल मंत्रालय/ एथलेटिक्स फेडरेशन आफ इंडिया / साईं के द्वारा जारी नवीनतम कोविड प्रोटोकॉल का पालन सख्ती से किया जाएगा।
एथलेटिक्स फेडरेशन आफ इंडिया द्वारा प्रथम राष्ट्रीय ओपन मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप
