एथलेटिक्स फेडरेशन आफ इंडिया द्वारा प्रथम राष्ट्रीय ओपन मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप

देश में पहली बार एथलेटिक्स फेडरेशन आफ इंडिया द्वारा 35 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के खिलाड़ियों के लिए प्रथम राष्ट्रीय ओपन मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन 16-19 जून तक स्वर्णिम गुजरात स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी, वडोदरा गुजरात में आयोजित किया जा रहा है। चैंपियनशिप का आयोजन विश्व एथलेटिक्स प्रतियोगिता व तकनिकी नियमावली 2022, विश्व मास्टर्स एथलेटिक्स नियमावली व भारतीय एथलेटिक्स नियमावली (1.10.2020) के तहत किया जाएगा। भाग लेने के लिए एथलेटिक्स फेडरेशन आफ इंडिया के वेबसाइट https://indianathletics.in/ पर 20 मई से 10 जून के मध्य रजिस्ट्रेशन करना होगा। प्रतियोगिता के दौरान भारत सरकार/ गुजरात सरकार/ केंद्रीय खेल मंत्रालय/ एथलेटिक्स फेडरेशन आफ इंडिया / साईं के द्वारा जारी नवीनतम कोविड प्रोटोकॉल का पालन सख्ती से किया जाएगा।