18वें निद्जाम(NIDJAM) में ग्वालियर के अवधेश बाथम ने जीता स्वर्ण

देश के सबसे बड़े जमीनी स्तर पर एथलेटिक्स फेडरेशन आफ इण्डिया द्वारा चलाए जा रहे जमीनी स्तर पर प्रतिभा खोज कार्यक्रम नेशनल इंटर डिस्ट्रिक्ट जूनियर एथलेटिक्स मीट के पटना में आयोजित १८वें संस्करण के आखिरी दिन बालक 16 वर्ष के 1600 मीटर दौड़ में अवधेश बाथम ने स्वर्ण पदक जीत कर ग्वालियर जिले के साथ मध्य प्रदेश के नाम को भी गौरान्वित किया।

इस अवसर पर मध्य प्रदेश एथलेटिक्स संघ के सचिव ए मुरलीधर,अध्यक्ष अमानत खान, कोषाध्यक्ष वरिंदर सिंह, तकनिकी समीति के अध्यक्ष डा राजेश मिश्रा, एथलेटिक्स फेडरेशन आफ इंडिया के उपाध्यक्ष मुमताज़ खान, मध्य प्रदेश किड्स एथलेटिक्स के प्रभारी अमित गौतम, अजीत पाल गिल, सुनील शुक्ल, राजेश ठाकुर ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दिया।