आदित्य बिरला सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मनाया गया नेशनल जेवलिन डे

एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा टोक्यो ओलंपिक में भाला फेंक (जैवलिन थ्रो) प्रतियोगिता में भारत को गोल्ड मेडल दिलाने वाले एथलीट नीरज चोपड़ा के सम्मान में 7 अगस्त को राष्ट्रीय भाला फेंक दिवस मनाया इसी तारतम्य में आदित्य बिड़ला सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने भी नेशनल जेवलिन डे मनाया इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती शिखा सक्सेना ने विद्यार्थियों को खेल के प्रति जागरूक होने का संदेश दिया। खेलेगा इंडिया जीतेगा इंडिया की तर्ज पर आदित्य बिड़ला सीनियर सेकंडरी स्कूल में भी जेवलिन थ्रो की इवेंट का आयोजन खेल शिक्षक हरीश पुरोहित और धीरेंद्र प्रजापत के मार्ग दर्शन में किया गया।