अर्जुन, परवेज व प्रवीण जूनियर वर्ल्ड एथलेटिक्स के राष्ट्रीय शिविर के लिए आमंत्रित

1 अगस्त से 6 अगस्त तक कैली, कोलंबिया में आयोजित होने वाले वर्ल्ड एथलेटिक्स अंडर 20 चैंपियनशिप के लिए राष्ट्रीय शिविर 27 जून 2022 से 28 जुलाई 2022 तक एनएस एनआईएस पटियाला में प्रस्तावित है जो साई से आधिकारिक मंजूरी प्राप्त होने पर आयोजित होगी । संबंधित एथलीटों को इस शिविर के लिए तैयार रहने के लिए निर्देशित किया गया है। विश्व चैंपियनशिप में जाने के लिए अंतिम चयन ट्रायल 8 जुलाई 2022 को एनएस एनआईएस पटियाला में आयोजित किया जाएगा। शिविर के लिए मध्यप्रदेश से अर्जुन, परवेज व प्रवीण को बुलावा आया है।

इस अवसर पर मध्य प्रदेश एथलेटिक्स संघ के सचिव ए मुरलीधर, अध्यक्ष अमानत खान, कोषाध्यक्ष वरिंदर सिंह, तकनिकी समीति के अध्यक्ष डा राजेश मिश्रा, सदस्य (प्रचार व प्रसार समिति) विष्णु कान्त सहाय, एथलेटिक्स फेडरेशन आफ इंडिया के उपाध्यक्ष मुमताज़ खान ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दिया।