ओवरआल चैंपियनशिप पर कैम्पियन स्कूल का कब्जा

गत दिवस राजीव गांधी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के तत्वावधान में सीबीएसई क्लस्टर 12 एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन राजीव गांधी शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय के प्रांगण में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ जहाँ कैम्पियन स्कूल अरेरा कॉलोनी के एथलीटों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ओवरआल चैंपियनशिप पर कब्जा किया जिसमें उन्होंने 26 स्वर्ण, 13 रजत व् 3 कांस्य पदक जीता व् 22 एथलीट सीबीएसई राष्ट्रीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भाग लेने की पात्रता हासिल कर ली है। है। स्पर्धा के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित एथलेटिक्स फेडरेशन आफ इंडिया के उपाध्यक्ष मुमताज खान ने विजेता एथलीटों की सम्मानित करते हुए राष्ट्रिय स्पर्धा में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए शुभकामना दी।
प्राचार्य फादर डा अथनस लाकरा एसजे, उप प्राचार्य अमृत लाल टोप्पो एसजे व् विद्यालय परिवार के सभी शिक्षकों ने खुशी जाहिर की और बधाई दी।