देवास जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन द्वारा क्रास कंट्री दौड़ का आयोजन

प्रगति एथलेटिक क्लब एवं देवास जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन द्वारा विभिन्न वर्गों में क्रास कंट्री दौड़ आयोजित की गई l इस दौड़ को विधायक प्रतिनिधि रवि जैन इंडस्ट्रीज के अमरजीत खनूजा, डॉक्टर अश्विन दुबे, युवा नेता प्रदीप चौधरी, खेल युवा कल्याण विभाग की ओर से जावेद पठान योगेश द्विवेदी अखिलेश सोनी भानू अग्रवाल आदि ने हरी झंडी दिखाकर शुरुआत की। दौड़ में विजेता रहे खिलाड़ियों को मेडल एवं सर्टिफिकेट अतिथियों द्वारा प्रदान किए गए।
क्रास कंट्री के समापन अवसर पर विशेष अतिथि के रुप में डॉक्टर सुषमा अरोरा मनोज सिंह, अनिल श्रीवास्तव, अनुपम टोप्पो आदि ने खिलाड़ियों को मेडल एवं सर्टिफिकेट प्रदान किए सभी विजेता खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार है पुरुष वर्ग 10 किलोमीटर में प्रथम धीरज व्यास द्वितीय बलराम कुमावत तृतीय स्थान शिवलाल अहिरवाल महिला वर्ग में प्रथम निकिता द्वितीय माया बगाना तृतीय पूजा यादव 20 वर्ष आयु वर्ग में बालक में प्रथम दीपक कुशवाह दित्य अंकित यादव तृतीय बलवान गुर्जर 20 वर्ष बालिका में तनु गवाटिया नितिन मोनिका डोंगरे तृतीय दीपिका मालवीय 18 वर्ष बालक वर्ग में प्रथम अमन पोरवाल द्वितीय अमन पटेल तृतीय सुनील कुशवाहा18 वर्ष बालिका वर्ग में प्रथम रूप पटेल द्वितीय पूनम सविता प्रति इकरा अंसारी 16 वर्ष बालक वर्ग में प्रथम मयंक तामोर द्वितीय आयुष पटेल तृतीय विशाल पांचाल16 वर्ष बालिका वर्ग में प्रथम खुशी पर्वत द्वितीय परी पर्वत तृतीय रूपाली मालवीय रही l कार्यक्रम में विशेष रुप से सॉफ्टबॉल की अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रागिनी चौहान, देविका चौधरी, मेराथन क्लब के विक्रांत जोशी शुक्ला जी विजय गोयल जी सनी अकेडमी के सनी उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन देवास जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन सह सचिव जितेंद्र गोस्वामी ने किया एवं राजीव श्रीवास्तव ने सभी का प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रुप से सहयोग करने वाले सभी सीनियर खिलाड़ियों के साथ ही पुलिस प्रशासन एवं अतिथियों का आभार माना l