38वें नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में दो नए कीर्तिमान के साथ मध्य प्रदेश के एथलीटों का शानदार प्रदर्शन

नेहरू स्टेडियम कोयंबतूर में 7 से 10 नवंबर तक आयोजित हुए 38वें राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में मध्य प्रदेश की तरफ से 20 वर्ष आयु समूह में 3000 मी स्टेपल्स में गौरव यादव ने नया रिकार्ड बनाते हुए स्वर्ण व आरिफ ने कांस्य  पदक जीता, ऊंची कूद में आदित्य रघुवंशी ने भी कांस्य पदक जीता, भाला फेंक में हिमांशु मिश्रा ने कांस्य पदक जीता, 18 वर्ष आयु समूह में 800 मीटर में आदर्श मौर्य ने कांस्य पदक जीता, 3000 मीटर में विकास कुमार बिंद ने स्वर्ण पदक जीता, 2000 मी स्टीपल चेज में हरिओम सेन ने स्वर्ण पदक, पोल वाल्ट में अमन सिंह ने स्वर्ण पदक, भाला फेंक में गौरव पटेल ने स्वर्ण पदक जीता, 16 वर्ष आयु समूह में 800 मीटर दौड़ में उमर खान ने रजत अवधेश ने कांस्य पदक जीता, डिसकस फेक में उस्मान अली ने रजत पदक जीता, बालिका वर्ष 20 वर्ष आयु समूह में लता पटेल ने लंबी कूद में कांस्य पदक, बालिका वर्ग के 18 वर्ष आयु समूह के 3000 मीटर दौड़ में सोनम परमार ने स्वर्ण व सोनम कुमारी ने रजत पदक, बालिका 14 वर्ष आयु समूह के ऊंची कूद में काजल यादव ने कांस्य पदक जीत कर प्रदेश को गौरवान्वित किया। 

इस अवसर पर एथलेटिक्स फेडरेशन आफ इंडिया के उपाध्यक्ष मुमताज़ खान, मध्य प्रदेश एथलेटिक्स संघ के सचिव ए मुरलीधर,अध्यक्ष अमानत खान, कोषाध्यक्ष वरिंदर सिंह, तकनिकी समीति के अध्यक्ष डा राजेश मिश्रा, मध्य प्रदेश किड्स एथलेटिक्स के प्रभारी अमित गौतम, महेंद्र विश्वकर्मा, अब्दुल वहाब, अजीत कन्नोजिया, अजीत पाल गिल, सुनील शुक्ल, राजेश ठाकुर  ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दिया है।