पहले दिन रजत के बाद आखिरी दिन मुक्तेश ने जीता स्वर्ण

प्रथम राष्ट्रिय ओपन मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप

एथलेटिक्स फेडरेशन आफ इंडिया के तत्वावधान में गुजरात में 16 से 19 जून तक चलने वाले प्रथम राष्ट्रिय ओपन मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप के अंतिम दिन मध्य प्रदेश के मुक्तेश परिहार ने 35 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के 200 मी दौड़ में 23.81 के साथ पहले स्थान पर रह कर स्वर्ण पदक जीता | उल्लेखनीय है की मुक्तेश ने स्पर्धा के पहले दिन 100 मी में रजत पदक जीता था |

इस अवसर पर मध्य प्रदेश एथलेटिक्स संघ के सचिव ए मुरलीधर, अध्यक्ष अमानत खान, कोषाध्यक्ष वरिंदर सिंह, तकनिकी समीति के अध्यक्ष डा राजेश मिश्रा, सदस्य (प्रचार व प्रसार समिति) विष्णु कान्त सहाय, अजीत पाल गिल, सुनील शुक्ला के साथ एथलेटिक्स फेडरेशन आफ इंडिया के उपाध्यक्ष मुमताज़ खान ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दिया।