मध्यप्रदेश की शानदार स्वर्णिम शुरुआत
आज भोपाल में शुरू हुए खेलो इंडिया यूथ खेलकूद के एथलेटिक्स में मध्यप्रदेश ने शानदार शुरुआत करते हुए पहले ही दिन 3 स्वर्ण, ऊंची कूद में आदित्य रघुवंशी, पोल वाल्ट बालक में नए रिकॉर्ड के साथ देव मीणा, भला फेक में हिमांशु मिश्रा, रजत पदक में 1500 बालिका में बुशरा खान, 400 मीटर बालक वर्ग में अभय सिंह, 400 मीटर बालिका में शिवकन्या मुकाती, कांस्य पदक लंबी कूद लता पटेल, व पोल वॉल्ट बालक में अंशु पटेल ने शानदार प्रदर्शन किया।