राष्ट्रिय खेल गुजरात 2022 में मध्य प्रदेश के 20 एथलीटों का दल भाग लेगा जिसमे अर्जुन वास्कले, हरमनजोत सिंह, उत्तम चंद, देव मीणा, दीक्षा के एम, छवि यादव, बबिता पटेल, नितिका आकरे, विजया कुमारी, हिमानी चंदेल, गुलक्शा खतूम, ट्विंकल पुंडीर, इन्दु प्रसाद, अनिल राजभर, अमोलक सिंह, रोनाल्ड बाबू, इकराम अली, चिंता यादव व स्वप्ना बर्मन अपनी अपनी चुनौती पेश करेंगे, टीम के कोच एस के प्रसाद व मैनेजर महेंद्र विश्वकर्मा है।
इस अवसर पर मध्य प्रदेश एथलेटिक्स संघ के सचिव ए मुरलीधर,अध्यक्ष अमानत खान, कोषाध्यक्ष वरिंदर सिंह, तकनिकी समीति के अध्यक्ष डा राजेश मिश्रा, सुनील शुक्ल, अजीत पाल गिल, सदस्य (प्रचार व प्रसार समिति) विष्णु कान्त सहाय, एथलेटिक्स फेडरेशन आफ इंडिया के उपाध्यक्ष मुमताज़ खान ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दिया।