साई एथलेटिक्स एकेडमी गौहाटी में 11 से 15 नवंबर तक चल रहे 37वे नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2022 के अंतिम दिन मध्य प्रदेश के एथलीटों ने पदको की झड़ी लगा दी पुरुष 18 वर्ष 2000 मी स्टीपल चेज में अजीत कुमार ने 6:07.60 के साथ रजत, महिला 18 वर्ष के पोल वाल्ट में नितिका अकारे ने रजत, भव्य जैन ने कांस्य, पुरुष 18 वर्ष 200 मी में अभय सिंह ने स्वर्ण, महिला 20 वर्ष 800 मी में अक्षणा ने रजत, बालक 16 वर्ष 800 मी में राहुल ने कांस्य, पुरुष 18 वर्ष 800 मी में आदर्श मौर्य ने कांस्य, पुरुष 20 वर्ष 800 मी में अर्जुन वास्कले ने कांस्य पदक, महिला 18 वर्ष 2000 मी स्टीपल चेस एकता प्रदीप डे ने कांस्य पदक जीत लिए है।

इस अवसर पर मध्य प्रदेश एथलेटिक्स संघ के सचिव ए मुरलीधर,अध्यक्ष अमानत खान, कोषाध्यक्ष वरिंदर सिंह, तकनिकी समीति के अध्यक्ष डा राजेश मिश्रा, एथलेटिक्स फेडरेशन आफ इंडिया के उपाध्यक्ष मुमताज़ खान, मध्य प्रदेश किड्स एथलेटिक्स के प्रभारी अमित गौतम, (सदस्य-प्रचार एवं प्रसार समिति) विष्णु कांत सहाय, महेंद्र विश्वकर्मा, अब्दुल वहाब, अजीत कन्नोजिया, जगदीश वर्मा, राजेंद्र वर्मा, अजीत पाल गिल, सुनील शुक्ल ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दिया है।