रायसेन के खिलाड़ियों ने राज्य स्तरीय मास्टर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में पदक जीतकर रायसेन जिले को किया गौरानवित

रायसेन के 6 खिलाड़ियों ने राज्य स्तरीय मास्टर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में जीते 7 स्वर्ण पदक एवं 3 रजत पदक जीतकर रायसेन जिले को किया गौरानवित
43 वी मास्टर्स राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन सी.आई.एस.एफ. मैदान भोपाल में किया गया ।प्रतियोगिता में रायसेन के 6 एथलीट ने भाग लेकर 7 स्वर्ण एंव 3 रजत पदक जीतकर ज़िले का नाम रोशन किया ।मंडीदीप सतलापुर थाने के आर. पी. गोहे ने 10000 मीटर दौड़ में गोल्ड मेडल लेकर रायसेन का खाता खोला। वही सुल्तानपुर में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक राधेश्याम रघुवंशी ने 5 किलोमीटर वॉक रेस में गोल्ड मेडल लेकर रायसेन की खुशी दुगुनी कर दी। इसके बाद रायसेन के ही बेगम गंज में पदस्थ जैल प्रहरी अरविंद ठाकुर ने 800 मीटर एवं 1500 मीटर दौड़ में गोल्ड मेडल हासिल किए। रायसेन मास्टर्स के अध्यक्ष रामनिवास पाल ने 5000 मीटर एवं 1500 मीटर दौड़ में गोल्ड मेडल जीते। संतोष सेन ने 1500 मीटर में गोल्ड एवं 800 मीटर में सिल्वर मेडल जीता। रायसेन मास्टर्स के सचिव एवं एथलेटिक्स कोच दिनेश दांगी ने 5000 मीटर में सिल्वर मेडल प्राप्त किया । विजेता खिलाड़ियों को मध्य प्रदेश मास्टर्स एथलेटिक्स के अध्यक्ष श्री मुमताज़ खान व सचिव पी के सैम्युअल ने मेडल पहना कर पुरस्कृत किया।
यह प्रतियोगिता अलग अलग आयु वर्ग में आयोजित की गई थी जिसमें 30+, 35+, 40+, 45+, 50+, 55+, 60+, 65+, 70+, 75+,80+,85+,तक के खिलाड़ियों ने भाग लिया एवं अपने अपने आयु वर्ग में पदक जीतकर अपने जिले का नाम रौशन किया।
आर पी गोहै 50+, राधेश्याम 50+,रामनिवास 40+,दिनेश दांगी 40+,अरविंद 35+,संतोष 35+ आयु वर्ग में मेडल जीते।
मास्टर्स खिलाड़ियों के इस शानदार प्रदर्शन के लिए रायसेन कलेक्टर श्री अरविंद दुबे, पुलिस अधीक्षक श्री विकास शहबाल , खेल अधिकारी जलज चतुर्वेदी, खेल अधिकारी श्री राजेश यादव वरिष्ठ प्रशिक्षक श्री निशार उल्ला ने बधाई दी