“रन फॉर वन” खतौली मैराथन 2021

कटनी जिले के खतौली में दिनांक 1 दिसंबर को कलाम फाउंडेशन व बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के संयुक्त तत्वाधान में “रन फॉर वन” खतौली मैराथन 2021 का आयोजन किया जा रहा है। इसका उद्देश्य लोगों में वनों के प्रति जागरूकता लाना है व साथ में उनको स्वस्थ रखना है।
यह मैराथन 5 किलोमीटर की होगी व विभिन्न आयु वर्ग में नकद पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।
दौड़ पुरुष व महिला में 30 वर्ष से कम व 30 वर्ष से अधिक आयु समूह में आयोजित किए जाएंगे इन चारों वर्ग में प्रथम पुरस्कार ₹21000 द्वितीय पुरस्कार ₹15000 और तृतीय पुरस्कार ₹11000 प्रदान किए जाएंगे
14 वर्ष से कम आयु समूह के बालक व बालिकाओं के लिए 600 मीटर दौड़ की प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी व उन्हें 2100₹ प्रथम 1500₹ द्वितीय व 1100₹ तृतीय पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।
प्रतियोगिता में भाग लेने की न्यूनतम आयु सीमा 6 वर्ष रखी गई है | प्रतियोगिता के दौरान अतिथि के रूप में माउंट एवरेस्ट क्लाइंबर माउंटेन गर्ल भावना डेहरिया, विधायक संजय सत्येंद्र पाठक व डॉ आदर्श तिवारी उद्घोषक एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया उपस्थित रहेंगे।

CLICK FOR ONLINE REGISTRATION