सेंट थॉमस स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता

सेेंट थॉमस कॉन्वेन्ट सीनियर सेकेन्डरी स्कूल में आयोजित वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता 2022-23 के तीसरे दिन दिनांक 03/11/2022 को पुरस्कार वितरण समारोह सम्पन्न हुआ।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में संजय शर्मा, सहायक संचालक (संयुक्त निदेषक, स्कूल षिक्षा, भोपाल संभाग) व सम्मानित अतिथि के रूप में डी.एस धुर्वे, जिला खेल अधिकारी, भोपाल उपस्थित हुए। विद्यालय के बैंड समूह द्वारा अतिथियों को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया व अपनी उत्तम कला का प्रदर्षन किया गया।

मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में इस प्रकार की खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन के लिए प्रबंधन को बधाई दी।

सम्मानित अतिथि ने सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए विद्यालय के बैंड समूह के सदस्यों को राज्य स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आमंञित किया।

इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा कराटे का उत्तम प्रदर्षन भी किया गया।

अतिथियों द्वारा विद्यालय में पिछले दो दिनों में कक्षा पहली से बारहवीं तक के चारों हाउस के आईरिस, कारनेषन, टयूलिप व डैफोडिल के विद्यार्थियों के लिए आयोजित विविध खेलप्रतियोगिताओं जैसे कि दौड़, बाधा दौड़, रिले दौड़, स्लो साइकिल दौड व शॉटपुट आदि के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। प्रथम स्थान को प्राप्त करने वाले विजेताओं को स्वर्णपदक, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को रजतपदक व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को कांस्य पदक व्र प्रमाण पत्र प्रदान करके सम्मानित किया गया।

फुटबॉल मैच, वॉलीबाल मैच व बास्केटबाल मैच में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले हाउस की टीमों को भी क्रमषः स्वर्णपदक, रजतपदक व कांस्यपदक से पुरस्कृत किया गया।

इस अवसर पर अभिभावकों ने बोरा दौेड़ व नींबू चम्मच दौड़ प्रतियोगिताओं में भाग लिया। अभिभावकों हेतु दुल्हन, दूल्हा दौड़़ व परिवार दौड़ प्रतियोगिता भी आयोजित की गई जिसमें उन्होंने उत्साह के साथ भाग लिया। विजेता अभिभावकों को पुरस्कार प्रदान किया गया।

चारों हाउस के विद्यार्थियों द्वारा उत्तम संतुलन रखते हुए आकर्षक पिरामिड बनाने का प्रदर्षन भी किया गया।

समस्त खेल प्रतियोगिताओं के आधार पर कारनेषन हाउस ने प्रथम स्थान प्राप्त करके विजेता टॅ््राफी प्राप्त की। टयूलिप हाउस उपविजेता रहा, डैफोडिल हाउस द्वितीय उपविजेता रहा। राष्ट््रगान के साथ वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हुआ।