आगामी 5 वर्षों के लिए ओपन नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप की मेजबानी टाटा को

गत दिवस जयपुर में अखिल भारतीय एथलेटिक्स महासंघ के कार्यकारी परिषद की बैठक में महासंघ के अध्यक्ष आदिल जे सुमारिवाला ने आगामी 5 वर्षों के लिए ओपन नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप की मेजबानी टाटा को दिए जाने की घोषणा की। यह जानकारी बैठक में भाग लेकर लौटे अखिल भारतीय एथलेटिक्स महासंघ के उपाध्यक्ष मुमताज़ खान ने दिया।

http://sportsedge.co.in/ से चर्चा करते हुए खान ने कहा कि, औद्योगिक घरानो के इस तरह से खेलो से जुड़ने का लाभ आने वाले समय में खेल व खिलाड़ी दोनों को ही अवश्य मिलेगा, आगे उन्होंने कहा कि एथलेटिक्स अपने आप में काफी बड़ा खेल है। इसके लिए अन्य औद्योगिक घरानों को आगे आने की आवश्यकता है। औद्योगिक घराने यदि कॉर्पोरेट की सामाजिक जिम्मेदारी (CSR) के तहत खिलाड़ियों को गोद ले लें तो आगामी ओलम्पिक में देश को नीरज चोपड़ा जैसे अनेक पदक विजेता खिलाडी मिलेंगे।