राष्ट्रीय इंटर डिस्ट्रिक्ट एथलेटिक्स चैंपियनशिप जमशेदपुर (झारखंड) आयोजित होना है।
जिसके लिए उज्जैन जिले के 14 वर्ष व 16 वर्ष के खिलाडियों मे से 13 सर्वश्रेष्ठ बालक एवं बालिका का चयन जिला उज्जैन जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन एवम उज्जैन जिला कॉर्पोरेशन के द्वारा 21 नवंबर रविवार को महानंदा नगर एरिना मैदान में किया जाना है | यह जानकारी एसोसिएशन अध्यक्ष डॉक्टर सनवर पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि आयु सीमा बालक बालिका 14 वर्ष और 16 वर्ष में प्रत्येक इवेंट हेतु पहले से पंजीयन कराना आवश्यक होगा | प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ी अपनी मूल अंकसूची एवं जन्म प्रमाण पत्र की छाया प्रति अनिवार्य रूप से साथ लाएं ।
14 वर्ष हेतु बालक- बालिका का जन्म 30 दिसंबर 2007 से 19 दिसंबर 2009 के बीच होना चाहिए। एवं 16 वर्ष हेतु जन्म 30 दिसंबर 2005 से दिसंबर 2007 के बीच होना चाहिए |
12 वर्ष से कम उम्र के बालक बालिका इस में भाग नहीं ले सकेंगे|
14 वर्ष में 100 मीटर ,600 मीटर ,ऊंची कूद ,लंबी कूद ,गोला फेक
और 16 वर्ष में 100 मीटर, 200 मीटर ,400 मीटर एवं 1000 मीटर दौड़, 100 मीटर बाधा दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद, गोला फेंक बालक ,बालिका तथा भाला फेंक के इवेंट होंगे।
एथलेटिक्स फेडरेशन के निर्धारित मापदंडों को पूरा करने वालाे ही चयन किया जाएगा| 20 नव. के पहले पंजीयन करवाकर चेस्ट नंबर के साथ सभी खिलाड़ी समय से सुबह 7 बजे तक स्टेडियम पहुँच जाए|
पंजीयन शुल्क 100 रुपये।
