उषा द्वारा खेल हित में लिया गया यह निर्णय भारतीय खेलों व खिलाडियों के लिए मददगार साबित होगा : मुमताज़ खान

भारत की दिग्गज एथलीट और ‘पय्योली एक्सप्रेस’ के नाम से मशहूर पीटी उषा ने भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया है। 

भारत की दिग्गज एथलीट पीटी उषा ने भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष पद के लिए नामांक दाखिल किया है।  ट्विटर के माध्यम से जानकारी देते हुए उन्होंने इस बात की जानकारी दी।  उषा आईओए के एथलीट आयोग द्वारा चुने गए ‘उत्कृष्ट योग्यता’ वाले 8 एथलीटों में से एक हैं।  भारतीय ओलंपिक संघ कार्यकारी समिति के चुनाव 10 दिसंबर, 2022 को होने निश्चित हैं जिसमें पीटी उषा सहित 77 सदस्यों का चुनावी कोलाज होगा। आईओए चुनाव के लिये अधिकृत  निर्वाचन अधिकारी उमेश सिन्हा ने बताया की शुक्रवार और शनिवार को अन्य कोई नामांकन नहीं भरे गए है। इस तरह उषा का निर्विरोध अध्यक्ष चुना जाना तय माना जा रहा है | उल्लेखनीय है की एशियाई खेलों में 400 मीटर बाधा दौड़ में कई स्वर्ण पदक जीत चुकी और 1984 लॉस एंजिलिस ओलंपिक में चौथे स्थान पर रही। 

उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, “अपने साथी एथलीटों और राष्ट्रीय महासंघों के गर्मजोशी भरे समर्थन के साथ मैं भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष के नामांकन को स्वीकार करने और दाखिल करने के लिए विनम्र और सम्मानित महसूस कर रही हूं.”।

इस अवसर पर एथलेटिक्स फेडरेशन आफ इंडिया के उपाध्यक्ष मुमताज़ खान ने हर्ष व्यक्त करते हुए शुभकामना देते हुए कहा की उषा के द्वारा भारतीय ओलम्पिक संघ की बागडोर सम्हालने से भारतीय खेलों का उथ्थान होगा।  उषा द्वारा खेल हित में लिया गया यह निर्णय भारतीय खेलों व् खिलाडियों के लिए मददगार साबित होगा।