भोपाल संभाग क्रिकेट संघ की बैठक का आयोजन बी डी सी ए अध्यक्ष श्री ध्रुव नारायण सिंह की अध्यक्षता मैं किया गया, जिसमें खिलाड़ियों, क्लबों और अकादमी के आगामी सत्र के लिए रजिस्ट्रेशन प्रारम्भ किए जाने का निर्णय लिया गया। खिलाड़ियों को रजिस्ट्रेशन शुल्क 500/- (पाँच)सौ रुपये मात्र देने होंगे ।
खिलाड़ीयों और क्लब के रजिस्ट्रेशन सिर्फ़ क्लबों द्वारा ही किए जाएँगे और रजिस्ट्रेशन फार्म क्लबो व अकादमियों को ही बीडीसीए कार्यालय से श्री सी एस धाकड ,शान्ति कुमार जैन व अनिल मराठे से प्राप्त करना होगा।
फार्म जमा करने की आख़िरी तिथि 30 मई 2023 है ।
आगामी सत्र में बीडीसीए से रजिस्टर्ड खिलाड़ी ही भोपाल संभाग से सम्बंधित प्रतियोगिताओं मैं भाग ले सकेंगे। यह जानकारी डॉक्टर सुशील सिंह ठाकुर उपाध्यक्ष व प्रवक्ता भोपाल संभाग क्रिकेट संघ ने दिया।
खिलाड़ी, क्लब व अकादमियों के रजिस्ट्रेशन प्रारंभ
