साजिद नूर सम्मानित

नगर निगम भोपाल कर्मचारी संघ एवं भारतीय मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष वा भोपाल संभाग क्रिकेट संघ के कार्यकारिणी सदस्य श्री साजिद नूर जी को मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री अभिलाष खांडेकर वा भोपाल डिविजनल क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री ध्रुव नारायण सिंह ने सम्मानित किया ।।
स्थानीय बाबे आली क्रिकेट स्टेडियम पर पिछले एक माह से खेली जा रही अंतर संभागीय अंडर 18 बॉयज प्रतियोगिता जिसको मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन वा भोपाल डिविजनल क्रिकेट एसोसिएशन ने ज्वाइंट रूप से ऑर्गनाइज की थी, उक्त प्रतियोगिता के फाइनल मैच के पुरुस्कार वितरण समारोह के दौरान, श्री साजिद नूर को सर्वश्रेष्ठ कार्य, खेल के दौरान मैदान पर अति उत्तम व्यवस्था और विशेषकर टर्फ विकेट वा मैदान को हरा भरा रखने तथा व्यवस्थित तरीके से मेंटेन करने हेतु श्री अभिलाष खांडेकर तथा श्री ध्रुव नारायण सिंह ने संयुक्त रूप से श्री साजिद नूर के कार्य की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए सम्मानित किया।
इस अवसर पर एमपीसीए के पदाधिकारीगण, चयनकर्ता, भोपाल संभाग के सभी मैनेजिंग कमिटी के सदस्य चंबल संभाग वा शहडोल संभाग की टीम सहित भारी संख्या में क्रिकेट प्रेमी वा दर्शक उपस्थित थे।