मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री अभिलाष खांडेकर जी एवं भोपाल डिवीजन क्रिकेट संघ के अध्यक्ष श्री ध्रुव नारायण सिंह जी ने हिंदुस्तान के सबसे वरिष्ठ खेल अधिकारी श्री जोस चाको का क्रिकेट में विशेष योगदान देने पर सम्मान किया। श्री चाको ने लगभग 39 साल की शासकीय नौकरी कर ली। वे अभी भी सेवा में हैं। सम्मानित होने पर चाको ने श्री ध्रुव नारायण जी व सचिव श्री रजत वर्मा जी का आभार माना ।
हिंदुस्तान के सबसे वरिष्ठ खेल अधिकारी जोस चाको हुए सम्मानित

Leave a Reply