साभार : जोस चाको
आज १९ अप्रैल १८७३ इंग्लैण्ड के तेज गेंदबाज़ सिड्नी बार्न्स का जन्म हुआ ।उन्हें कई लोग आज तक का सबसे महानतम गेंदबाज़ मानते थे इन्होंने मात्र १६.४३ के ओसत से २७ टेस्ट में १८९ विकेट लिए ।जिसमें १ टेस्ट में साउथ अफ़्रीका के १५९ रन देकर १७ विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया ।यह बात १९१३ की है बाद इंग्लैण्ड के जिम लेकर ने १९५६ में यह रेकर्ड तोड़ते हुए एक ही टेस्ट में ९० रन देकर १९ विकेट लिए ,जो आज भी रेकर्ड है ।आप को याद होगा पदार्पण टेस्ट का रिकॉर्ड हिरवानी के नाम है जिसने १३६ रन देकर १६ विकेट लिए । सिड्नी बार्न्स के नाम आज एक श्रृंखला में सबसे ज़्यादा विकेट लेने का record है उन्होंने १९१३ में south अफ़्रीका के विरुद्ध मात्र ४ टेस्ट १०.९३ के ओसत से ४९ विकेट लिए ।यह उनकी अंतिम सिरीज़ थी .इस में एक बात बताना चाहूँगा बार्न्स ने अंतिम टेस्ट इसलिए नही खेला की दक्षिण अफ़्रीका ने उनसे आग्रह किया था कि यदि आप अफ़्रीका के दोरे पर आओगे तो हम आप की इनाम देंगे लेकिन अफ़्रीका ने कोई इनाम नही दिया इसलिए अंतिम टेस्ट वे नही खेले ।यदि वह अंतिम टेस्ट खेलते तो यह रिकॉर्ड ओर आगे जाता पर अभी भी यह रिकॉर्ड टूटते हुए नही दिखता ।अभी मात्र १०९साल से यह रिकॉर्ड है ?
Leave a Reply