अंडर 16 गर्ल्स इंटर डिवीज़न टूर्नामेंट के लिए भोपाल टीम रवाना

एमपीसीए द्वारा 23 दिसंबर से ग्वालियर में होने वाली अंडर 16 गर्ल्स इंटर डिवीज़न टूर्नामेंट के लिए भोपाल टीम रवाना हुई।
भोपाल टीम विगत तीन वर्षों से 3 से टूर्नामेंट विजेता भी रहा है। इसलिए भोपाल की नई कप्तान श्रेया दीक्षित के लिए खिताब को बचाने की चुनौती रहेगी।
टीम इस प्रकार है श्रेया दीक्षित (कप्तान), वैष्णवी गुप्ता(उप कप्तान), शुभी दुबे, काव्या शर्मा, आशमा साहू, हंसिका किरार, चारु शर्मा, सुदिति वशिष्ठ, अनुष्का दुबे, प्रेरणा सिंह, रितिका शर्मा, निकिता शर्मा, शिवा मिश्रा, शानवी मंडलोई, वंशिका प्रजापति, के आलावा स्टेण्ड बाई में रितिका अहिरवार, त्विशा मोहरे, जिक्रा खान, सिद्धि ठाकुर, अन्वी श्रीवास्तव, मंशा राठौर, प्रतिष्ठा सेन शामिल है।