Sports Edge : मध्य प्रदेश क्रिकेट असोसिएशन द्वारा आयोजित 16 वर्ष से कम आयु वर्ग की बालिकाओ के अंतर् सभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता के मुरैना में खेले गए दूसरे मुकाबले में भोपाल की टीम ने आज चंबल संभाग को वुमेन आफ द मैच श्रेया दीक्षित के 69 गेंद पर 18 चौकों की मदद से धमाकेदार 94 रन के स्कोर के साथ 2 विकेट की मदद से 8 विकेट से पराजित किया।
चम्बल ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 35 ओवर में कांची के 51 व् हर्षिता के 42 रनों की मदद से 142 रन बनाए। भोपाल की और से गेंदबाजी करते हुए कप्तान श्रेया दीक्षित ने 2 व् सुदिति तथा चारु ने 1-1 विकेट लिए।
जवाबी पारी खेलने उतरी भोपाल की टीम ने कप्तान श्रेया के शानदार 94 नाबाद के साथ सुभी के 11 रनों की मदद से 2 विकेट के नुकसान पर 23.3 ओवर में ही 143 रन बना कर 8 विकेट से मैच जीत लिया। चम्बल की और से कविश ने 2 विकेट लिए ।
भोपाल की कप्तान श्रेया दीक्षित को 69 गेंद पर 18 चौकों की मदद से धमाकेदार 94 रन के स्कोर के साथ 2 विकेट के लिए वुमेन ऑफ़ द मैच से पुरुस्कृत किया गया।