मध्य प्रदेश क्रिकेट असोसिएशन द्वारा आयोजित 16 वर्ष से कम आयु वर्ग की बालिकाओ के अंतर् सभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मैच में वैष्णवी गुप्ता के ४७ रन व २ विकेट के साथ कप्तान श्रेया दीक्षित के १० ओवर में ३ मेडन के साथ २ विकेट की मदद से भोपाल ने रीवा को 27 रनो से पराजित कर फ़ाइनल में प्रवेश किया।
कैप्टन रूप सिंह स्टेडियम ग्वालियर में खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में भोपाल ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। वैष्णवी गुप्ता के ६३ गेंदों में ७ चौके की मदद से ४७ रन के अलावा निकिता के १७ व् आशमा के १२ रन की मदद से ३८.१ ओवर में १० विकेट खो कर १४८ रन बनाए। रीवा की और से गेंदबाजी करते हुए अर्चिता ने ४ भावना व् प्रिय ने २-२ और महक व् अफ़ज़ा ने १-१ विकेट लिए।
जवाबी पारी खेलने उतरी रीवा की टीम ३६.३ ओवर में १२१ रन बना कर ही आउट हो गई। रीवा की और से ऋचा ने २०, प्रिय ने १८ व् रिया ने १३ रनो का योगदान दिया। भोपाल की और से श्रेया दीक्षित, वैष्णवी व सुदिति ने २-२, प्रेरणा,चारु व शानवी ने १-१ विकेट लिए।