21 अप्रैल और क्रिकेट – जोस चाको

साभार: जोस चाको

आज भारत के पूर्व आफ स्पिनर श्रीनिवास वेंकटराघवन का जन्म दिन है वे आज ७७साल के पूरे हुवे । वेंकट ने ५७ टेस्ट खेले व १५६ विकेट लिए ।फ़र्स्ट क्लास में १३९० विकेट लिए ।आप को बताना चाहूँ गा की वेंकट भारतीय टीम के पहले व दूसरे विश्व कप में कप्तान थे दोनो मिलाकर कुल ७२ ओवर में ६ मैच में एक भी विकेट नही लिया ,५ मैच हारे व एक मैच ईस्ट अफ़्रीका से जीता ।कुल वन डे में १५ मैच में ५ विकेट लिए ।राघवन उस युग के बेहतरीन चोकड़ी के सदस्य थे ,प्रसन्ना ,चंद्रा ,बेदी ,प्रसन्ना ने ४९ टेस्ट में १८९ ,चंद्रा ने ५८ में २४२ .बेदी ने ६७ में २६६ विकेट लिए ।इन चारों महान गेंदबाज़ो ने कुल २३१ टेस्ट में ८५३ विकेट लिए ।सन १९६२ से लेकर १९८३ तक इनका जलवा दुनिया में रहा । वेंकट ने अपना पहला टेस्ट १९६५ में खेला .अपने ४ थे टेस्ट की दोनो पारी में उनका प्रदर्शन ५१.१-२६-७२-८ ,६१.२-३०-८०-४ रहा ।उस टेस्ट में भारत ने न्यूजीलैंड को ८ विकेट से हराया ।उन्होंने अपना अंतिम टेस्ट पाक के विरूद्ध १९८३ में खेला ।चारों में सब से बाद तक खेले ।रणजी में राजेंद्र गोयल के बाद सबसे ज़्यादा ५३० विकेट लिए ।इन्होंने ७३ मैच टेस्ट में अंपायरिंग की । वेंकट व धोनी ने विश्व कप में दो दो बार कप्तानी की । अजहरुद्दीन ने सबसे ज़्यादा ३ बार कप्तानी की ।सबसे बड़ी जानकारी यह है कि इनकी सगाई हेमा मालिनी से हुई थी परन्तु किसी कारण वस शादी नही हो पाई ।उनके स्वस्थ व मंगल जीवन की कामना करता हुँ ।आज ही के दिन यूनाइटेड किंगडम की महारानी क्वीन एलिज़ाबेथ २ का जन्म १९२६ में लंदन में हुआ ।वे आज ९६ वर्ष की हुई ।वे दुनिया की सबसे ज़्यादा राजगद्दी पर बेठने वाली महिला है वे ६ फ़रवरी १९५२ में राजगद्दी पर बेठी थी तब वह मात्र २५ साल ९ महीने १५ दिन की थी ।आज उनको राज करते हुवे ७० साल ७५दिन हो गए ।वे सबसे ज़्यादा राज करने वाली व सबसे ज़्यादा उम्र पाने वाली राज सासक है ।उनके पति प्रिन्स फ़िलिप ९ अप्रैल २०२१ में ९९ वर्ष में इस संसार से चले गए ।उनका दम्पतिया जीवन ७३ साल चला ।वे आज भी united kingdom के अलावा १५ देसों की महारानी कहलाती है जिसमें कुछ प्रमुख देश कनाडा ,Australia,न्यू zeland ,जमैका ,बारबाडोस ,ऐंटीग्वा ,इत्यादि है ।२१ April की एक घटना इसी दिन १९७३ हुई जब मद्रास में Bombay ने तमिल Nadu को रणजी के फ़ाइनल १२३ रन से हराया ।ओर लगातार १५ वी बार रणजी ट्रोफ़ी जीती ।यह मेच २दिन ओर तीसरे दिन १ गेंद में ख़त्म हुआ ।मुंबई ने पहली पारी में १५१ रन बनाए जिसमें अशोक मांकड़ के ३८ रन थे ओर तमिल Nadu की ओर से venket ने ५ व वी कुमार ने ५ विकेट लिए ।पहले दिन के खेल में तमिल Nadu ने ६२ रन २ विकेट पर बना लिए थे ।दूसरे दिन तमिल की टीम ८० रन बना कर ऑल आउट हो गई ।बॉम्बे के padmakar shivlakar ने १७-५ ओवर में १० Medan ओवर फेंककर मात्र १६ रन देकर ८ विकेट लिए ।अब्दुल Jabbar ने २९ रन बनाय ।दूसरे दिन दिन Bombay ने दूसरी पारी मात्र ११३ रन बनाए ।सुधीर Naik ने २८ नाबाद बनाए ।कल्याण सुंदरम ने ८ रन देकर ४ व venket ने २९ रन देकर ३ विकेट लिए ।दूसरे दिन खेल समाप्ति पर तमिल Nadu ने ९ विकेट खोकर मात्र ६१ रन बनाए ।सोलकर ने 5 or शिवलकर ने ४ विकेट लिए ।Jabbar ने फिर सबसे अधिक २८ रन बनाए ।शिवलकर ने तीसरे दिन पहली गेंद ओर कल्याण सुंदरम को आउट कर Bombay को champion बना दिया ।इस मेच में बॉम्बे से गावस्कर , सरदेसाई ,वाडेकर ,सोलकर ,सुधीर नाइक ,अशोक मांकड़ टेस्ट खिलाड़ी थे वही तमिल में venket व कुमार टेस्ट प्लेयर थे गावस्कर ने दोनो पारी में कुल १५ ,सरदेसाई ने कुल ८ ,वाडेकर ने ९ ,सोलकर ने ११ ,मांकड़ ने ५४ ,Naik ने ५४ रन बनाए ।शिवलकर ने ३४ रन देकर १३ विकेट लिए जो कभी टेस्ट नही खेल पाए ।सरदेसाई का यह अंतिम फ़र्स्ट क्लास मेच था ।दुर्भाग्य से इसी दिन याने २१ April को venket का जन्मदिन था ।कल्याण सुंदरम मुम्बई की दूसरी पारी में hat-trick ली थी ।कल्याण सुंदरम राइट आर्म मीडीयम पेसर थे जिन्होंने ५१ मेच में मात्र २० के ओसत से १४७ विकेट लिए ।