बालिका 16 वर्ष आयु समूह के सिलेक्शन ट्रायल मैच 6 व 7 जनवरी को इंदौर में

File Photo
File Photo

इंदौर में सिलेक्शन ट्रायल मैचों के लिए अंडर-16 बालिका वर्ग में निम्नलिखित खिलाड़ियों का चयन किया गया है। आयुषी शुक्ला, तमन्ना चौधरी, श्रेया दीक्षित, माही ठाकुर, महक सिंह बघेल, कांची तारणेकर, भूमि पटेल, रिया यादव, आर्य चौधरी, राशि खंडेलवाल, हर्षिता सिंह, हिमांशी खरे, रिया यादव, प्रिया सिंह, वैष्णवी गुप्ता, प्रेरणा सिंह, शिखा खरे, वैभवी तंवर, मुस्कान मालवीय, छवि झा, धानी भूचड़े, वैष्णवी शर्मा, अर्चिता बघेल, मीनल बर्दे, वैष्णवी व्यास व वैभवी शर्मा।

उल्लेखनीय है कि श्रेया दीक्षित ने मध्य प्रदेश क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित 16 वर्ष से कम उम्र की लड़कियों के लिए अंतर-मंडल क्रिकेट प्रतियोगिता में पूरे टूर्नामेंट में 147 रन बनाए और अर्धशतक के साथ 11 विकेट लिए व वैष्णवी गुप्ता ने सेमीफाइनल मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए 47 रन बनाने के साथ 2 विकेट भी लिए थे।

चयनकर्ता ने इन खिलाड़ियों को डिवीजन मैचों में खेलते हुए देखने के बाद संबंधित खिलाड़ी द्वारा प्रदर्शित दक्षता के अनुसार चुना है।

चयनित खिलाड़ियों को 2 जनवरी 2022 को इंदौर में रिपोर्ट करना है। 3,4,5 जनवरी को ओरिएंटेशन कैंप और 6 और 7 जनवरी 2022 को सिलेक्शन ट्रायल मैच खेले जाएंगे।