एक बार फिर सौम्या तिवारी के हाथ 18 वर्ष बालिका भोपाल संभाग की कमान

मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित बालिका 18 वर्ष आयु समूह के अंतर संभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए भोपाल संभाग की टीम का चयन आज किया गया किया गया। चयनित टीम इस प्रकार है –

सौम्या तिवारी (कप्तान), अंशिका सिंह (उप कप्तान), नैनी राजपूत, खुशी यादव, समृद्धि सक्सेना, श्रेया दीक्षित, जसनीत कौर, वैष्णवी गुप्ता, मंजू मरकाम, पलक वशिष्ठ, सुदिति वशिष्ठ, सुरभि दुबे, प्रेरणा सिंह, राधिका शर्मा, छाया मेहर, स्टैंड बाय – आसमा साहू, शिरा मिश्रा, अवनि, हंसिका किरार, खुशबू पटेल, नेहा पाठक व काव्या शर्मा शामिल है।

उल्लेखनीय है कि विगत तीन वर्षों से भोपाल संभाग का नेतृत्व सौम्य तिवारी ने किया है जिसमें एक बार विजेता रही है व एक बार उपविजेता रही है।

इस अवसर पर अरेरा क्रिकेट अकादमी भोपाल के सुरेश चैनानी, हेमंत कपूर, के अलावा सौम्या तिवारी और श्रेया दीक्षित के विद्यालय सेंट जोसेफ कान्वेंट ईदगाह हिल्स भोपाल की प्राचार्य सिस्टर लिली, उप प्राचार्य सिस्टर स्टेनिया, खेल विभागाध्यक्ष रवदीप सिंह मल्हारी, विष्णु कांत सहाय, जितेंद्र शुक्ला के साथ विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी।