शुक्ला इलेवन, इनोग्रेशन स्ट्राईकर व नरेन्द्र नगर अगले दौर में


विधायक कप टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता

शुक्ला इलेवन, इनोग्रेशन स्ट्राईकर व नरेन्द्र नगर की टीमों ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर यहॉ खेली जा रही विधायक कप टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के अगले दौर में प्रवेश किया। भेल युवा संगम समिति द्वारा प्रतियोगिता का आयोजन बाबूलाल गौर दशहरा एवं खेल मैदान, एफ सेक्टर बरखेडा भेल में किया जा रहा है। आज मैच से पूर्व गोपाल पाण्डेय ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त किया।  

रविवार को खेले गए पहले मुकाबले में बाबा विश्वनाथ एकादश ने पहले खेलते हुए नीरज पाण्डेय के 31 रनों की बदौलत निर्धारित ओवरों में सभी खिलाडी खोकर 66 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी शुक्ला इलेवन की टीम ने मात्र 2 विकेट खोकर जीत का लक्ष्य प्राप्त कर लिया। विजेता टीम से सलामी बल्लेबाज रमाकांत ने आकर्षक 31 व मनोज ने नाबाद 23 रन बनाए। दूसरे मुकाबले में भेल वारियर्स ने पहले खेलते हुए 62 रन बनाए। इनोग्रेशन स्ट्राईकर ने 4 विकेट खोकर अर्जित जीत का लक्ष्य अर्जित कर लिया। विजेता टीम से दीपक ने 33 रन बनाए। आज के अंतिम मुकाबले में मनीष की 17 गेंदों पर 48 रनों की पारी के सहारे नरेन्द्र नगर ने 4 विकेट पर 76 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते र्हुए मार्श एकादश केवल 32 रनों पर ढेर हो गई। विजेता टीम से अजय ने 3, धनंजय व राजू ने 2-2 खिलाडियों को आउट किया।