21वीं राष्ट्रीय 10 स्क्वायर सीनियर क्रिकेट चैंपियनशिप

एलएनसीटी, झारखंड, उप्र और तमिलनाडु जीते
भोपाल
एलएनसीटी विश्वविद्यालय के तत्वावधान में 21वीं राष्ट्रीय 10 स्क्वायर सीनियर क्रिकेट प्रतियोगिता का गुरुवार को आगाज हो गया। एलएनसीटी, झारखंड, उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु ने पहले ही दिन मुकाबलों में जीत दर्ज की। चैंपियनशिप के मुकाबले एलएनसीटी और जेएनसीटी के खेल मैदान पर खेले जा रहे हैं। इससे पहले चैंपियनशिप का शुभारंभ एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर एलएनसीटी ग्रुप और उपाध्यक्ष महिला फुटबॉल फेडरेशन श्वेता चौकसे द्वारा किया गया। इस अवसर पर भारतीय 10 स्क्वायर क्रिकेट फेडरेशन के सचिव गोपाल नारायण मिश्रा और आयोजन सचिव भूपेंद्र नागर विशेष रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन मप्र 10 स्क्वायर क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव पंकज जैन ने किया।  एलएनसीटी की ओर से सभी टीमों के कप्तानों को उपहार दिए गए।


एलएनसीटी ने बैतूल को 8 विकेट से हराया। बैतूल की टीम 13 ओवर में 58 रन का स्कोर ही बना पाई। एलएनसीटी के हर्षवर्धन ने 3 और फैजल रजा ने 2 विकेट झटके। एलएनसीटी ने 7 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। फैजल रजा ने 31 और कार्तिकेय ने 13 रन बनाए। दूसरे मैच में झारखंड ने छत्तीसगढ़ को 128 रनों से हराया। झारखंड ने निर्धारित 16 ओवर में 203 रन बनाए। धनंजय ने 75 और अभिषेक ने 46 रन का योगदान दिया। छग की ओर से आशिक ने 4 विकेट लिए। छग की टीम 10 ओवर में 75 पर ऑल आउट हो गई। झारखंड के प्रीतम और प्रशांत ने 3-3 विकेट लिए। तीसरे मैच में उप्र ने आंध्र प्रदेश को 14 रन से हरा दिया। उप्र ने कप्तान हर्ष शर्मा के 56 और अर्चित 32 की मदद से 130 रन बनाए। आंध्र की टीम 116 रन ही बना पाई। तुशांत और मोहम्मद खान ने 35-35 रन बनाए। चौथे मैच में तमिलनाडु ने तेलंगाना को 3 विकेट से हराया। तेलंगाना की टीम 13 ओवर में 81 पर सिमट गई। जवाब में तमिलनाडु ने 12 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।