साई गोपाल पाण्डेय क्लब की आसान जीत


विधायक कप टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता
साई गोपाल पाण्डेय क्लब ने केदार क्लब को आसानी से 41 रनों से परास्त कर विधायक कप टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दौर में प्रवेश किया। प्रतियोगिता के संरक्षक व बीसीएलएल के पूर्व डायरेक्टर केवल मिश्रा से आज खिलाडियों का परिचय कराया गया।

बाबूलाल गौर दशहरा एवं खेल मैदान, एफ सेक्टर बरखेडा भेल में खेली जा रही प्रतियोगिता के अंतर्गत आज साई गोपाल पाण्डेय क्लब ने टॉस जीतकर पहले खेलते हुए निर्धारित ओवरों मे 7 विकेट खोकर 112 रन बनाए। फैजान ने सर्वाधिक 38, जितेश ने 17 और शुभम ने 16 रनों की पारियॉ खेली। केदार क्लब की ओर से समीर ने 3 व बंसल से 2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए केदार क्लब 6 विकेट पर 71 रन ही बना सकी। बडडू ने 26 रन बनाए। विजेता टीम की ओर से सचिन व जामी ने 2-2 विकेट अर्जित किये।