सौम्या तिवारी और एमपीसीए के प्रेसिडेंट अभिलाष खांडेकर सम्मानित
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ओल्ड कैंपियन मैदान पर बुधवार को बल्लेबाजी में जमकर हाथ दिखाए। उन्होंने एक ओवर बल्लेबाजी की और कई दर्शनीय शॉट लगाए। वे यहां 28वें आईईएस-डिजिआना इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन करने पहुंचे थे। उद्घाटन अवसर पर एक मैत्री मैच इंदौर मीडिया इलेवन और भोपाल मीडिया इलेवन के बीच खेला गया, जिसमें भोपाल सात विकेट से जीता। इससे पहले उद्घाटन कार्यक्रम में भोपाल की पहली इंटरनेशनल महिला क्रिकेटर सौम्या तिवारी और रणजी इतिहास में पहली बार चैम्पियन बनने पर मप्र टीम को सम्मानित किया गया, मप्र टीम इन दिनों रणजी के नए सत्र में व्यस्त है इसलिए मप्र क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अभिलाष खांडेकर ने सम्मान ग्रहण किया।

इसी तरह सौम्या तिवारी दक्षिण अफ्रीका में है, इसलिए उनका सम्मान उनके पिता मनीष तिवारी मां भावना तिवारी और कोच हेमंत कपूर ने ग्रहण किया। इस अवसर मप्र चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, आईईएस यूनिवर्सिटी के चांसलर बीएस यादव, डिजिआना ग्रुप के सीएमडी तेजिंदर सिंह गुम्मन, बीडीसीए के अध्यक्ष ध्रुवनारायण सिंह, दिलीप बिल्डकॉन के सीएमडी दिलीप सूर्यवंशी, फेथ ग्रुप के डायरेक्टर राघवेंद्र सिंह तोमर, जनसंपर्क आयुक्त राघवेंद्र सिंह, भोपाल के इंटरनेशनल क्रिकेटर जेपी यादव, हॉकी ओलंपियन समीर दाद, इंटरनेशनल स्नूकर प्लेयर कमल चावला और आयोजन प्रमुख मृगेंद्र सिंह उपस्थित थे।