पाटनकर का दोहरा प्रदर्शन, टाइम्स और राज जीते

भोपाल। बाबा पाटनकर के दोहरे प्रदर्शन 54 रन और दो विकेट की मदद से टाइम्स ऑफ इंडिया ने दैनिक भास्कर को 39 रनों से हराकर 28वें आईईएस-डिजिआना इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट 2023 में पहली जीत दर्ज की है। दिन के दूसरे मैच में राज एक्सप्रसे ने जनसंपर्क को सात विकेट से हराया।
ओल्ड कैंपियन मैदान पर खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में दिन के पहले मैच में टीओआई ने चार विकेट पर 162 रन बनाए। इसमें पाटनकर ने 54, नितिन ने 47 और अनिल ने 21 रन बनाए। जवाब में दैनिक भास्कर टीम 19.2 ओवर में 123 रनों पर आउट हो गई। अश्विन सोलंकी ने सबसे ज्यादा 56 रन बनाए। अनिल गुप्ता और संतोष ने 14-14 रन बनाए। अक्षय, अनिल, पाटनकर और दुष्यंत को दो-दो विकेट मिले। पाटनकर मानसरोवर प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। उन्हें भाजपा नेता डॉ. हितेश वाजपेयी ने पुरस्कृत किया। दूसरे मैच में जनसंपर्क टीम मात्र 88 रनों पर आउट हो गई। उसकी ओर से अकबर ने 28 रन बनाए। फिरदौस ने चार विकेट लिए। मनोरंजन को दो सफलता मिली। जवाब में राजएक्सप्रेस ने जरूरी रन तीन विकेट पर बना लिए। जलील ने 50 रनों की पारी खेली।
कल के मैच
पत्रिका बनाम नवदुनिया सुबह 9.00 बजे
नारदमुनि बनाम साधना न्यूज 12.00 बजे