प्रभात शुक्ला और विशाल कहार के अर्धशतक
28वें आईईएस-डिजिआना इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट 2023
भोपाल। प्रभात शुक्ला 62 और विशाल कहार 82 ने 28वें आईईएस-डिजिआना इंटरप्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट 2023 में नाबाद अर्धशतक लगाए। दोनों की पारियों की मदद से क्रमश: नवदुनिया और एमपी03 डॉट इन ने अपने-अपने मुकाबले जीते। ओल्ड कैंपियन मैदान पर खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में सोमवार को पहले मैच में दैनिक जागरण ने चार विकेट पर 133 रन बनाए। इसमें राजेश्वर ने 51, नरेश ने 35 और शशि शेखर ने 17 रन बनाए। प्रभात शुक्ला और हेमंत जोशी ने 2-2 विकेट लिए। जवाब में नवदुनिया ने जरूरी रन एक 15.4 ओवर में एक विकेट पर बना लिए। प्रभात शुक्ला ने 62 और दिगंबर ने 43 रन बनाए। दैनिक जागरण की ओर से एक मात्र विकेट शशि शेखर ने लिया। प्रभात मानसरोवर प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। उन्हें जनसंपर्क के वीरेंद्र भदौरिया और विनी थॉमस ने पुरस्कृत किया। दिन के दूसरे मैच में नारदमुनि ने 17.4 ओवर में 132 रन बनाए। इसमें सुनील ने 29, अतुल खरे ने 20 रन बनाए। अक्षय ने चार विकेट लिए। अश्विन और शिवा को दो-दो विकेट मिले। जवाब में एमपी03डॉट इन ने जरूरी रन 10.4 ओवर में दो विकेट पर बना लिए। विशाल कहार ने 82 और रोहित ने 39 रन बनाए। अतुल खरे और जुबेर कुरैशी को 1-1 विकेट मिले। विशाल कहार मानसरोवर प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए।