अलहम्द वारियर्स और रजा इलेवन क्वार्टर फाइनल में

  • 28वां आईईएस-डिजिआना इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट 2023

भोपाल। अलहम्द वारियर्स ने सुपर ओवर में ट्रॉफी फाइटर को हराकर 28वें आईईएस डिजिआना इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट 2023 के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। दिन के दूसरे मैच में रजा इलेवन ने महाबलि वारियर्स को 27 रनों से हराकर अंतिम आठ में जगह पक्की की है। बाबे आली मैदान पर दिन के पहले मैच में अलहम्द वारियर्स ने निर्धारित ओवर में सात विकेट पर 171 रन बनाए। जवाब में ट्रॉफी फाइटर ने भी छह विकेट पर 171 रन ही बनाए। फिर सुपर ओवर में ट्रॉफी फाइटर्स ने दो रन बनाए। जवाब में अलहम्द फाइटर्स ने पहली ही गेंद पर चौका लगाकर मैच जीत लिया। उसकी ओर से फारुक अहमद ने 57 रन बनाए। जबकि ट्रॉफी फाइटर्स की ओर से रिजवान ने 67 और प्रिंस ने 57 रन बनाए। आमिर खान ने तीन और शुभम झाबा ने दो विकेट लिए। उधर से अब्दुर अहमद और शमीम ने दो-दो विकेट लिए। फारुक अहमद मानसरोवर प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। दूसरे मैच में रजा इलेवन ने 18 ओवर में 152 रन बनाए। उसकी ओर से पंकज लिटोरिया ने 31, रिजवान ने 30 रन बनाए। महाबलि की ओर से मजहर ने दो विकेट लिए। जवाब में महाबलि वारियर्स नौ विकेट पर 123 रन बना सकी। उसकी ओर से विष्णु ने 30 और नेगी ने 21 रन बनाए। फहाद हसन ने पांच विकेट लिए। वह मानसरोवर प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। उन्हें सेंट माइकल क्रिकेट अकादमी के सचिव सैयद अबान शकील ने पुरस्कृत किया।

आज के मैच
एनएसटी बनाम जनसंपर्क
सुबह 9.00 बजे से ओल्ड कैंपियन
डीआरपी इलेवन बनाम बरकतउल्ला विवि
सुबह 9.00 बाबे आली
रियान वाटर बनाम उत्कर्ष एनर्जी
दोपहर 12.30 बजे बाबे आली