जैन प्रीमियर लीग के दूसरे दिन का पहला मुकाबला नाकोडा हीरोस एवं दिलनूर चैलेंजर के बीच खेला गया।
जिसमें नाकोडा हीरोज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 103 रन बनाए नाकोडा हीरोस की ओर से कप्तान अभय ने 12 गेंदों में 23 राहुल जैन ने 19 गेंदों में 28 रनों का योगदान दिया।
दिलनूर चैलेंजर्स की ओर से विकास जैन ने 2 ओवर में 17 रन देकर दो विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल और चैलेंजर्स की टीम 10 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 63 रन ही बना सकी
इस प्रकार नाकोडा हीरोज ने यह मुकाबला 40 रनों से जीत लिया इस मैच के मैन ऑफ द मैच राहुल जैन रहे।
दिन का दूसरा मुकाबला अरिहंत स्ट्राइकर और एम जे 11 के बीच खेला गया जिसमें अरिहंत स्ट्राइकर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 52 रन बनाए।
अरिहंत की ओर से मधुर ने 24 रनों का योगदान दिया एम जे 11 की ओर से गेंदबाजी करते हुए नीलेश जैन ने 2 ओवर में 5 रन देकर तीन विकेट लिए बाद में बल्लेबाजी करने उतरी एमजे 11 की टीम ने निर्धारित लक्ष्य 3.2 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया जिसमें रोमेश ने 37 एवं निलेश ने नाबाद 14 रनों का योगदान दिया। इस प्रकार एमजे 11 की टीम ने यह मुकाबला 9 विकेट से जीत लिया इस मैच के मैन ऑफ द मैच शानदार प्रदर्शन करने वाले नीलेश जैन रहे।
दिन का तीसरा मुकाबला द ब्लेजर और पारस पैंथर के बीच खेला गया जिसमें द ब्लेजर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 57 रन बनाए द ब्लेजर्स की ओर से कुलदीप ने 18 एवं अंकुर जैन ने नाबाद 13 रनों का योगदान दिया पारस पत्थर की ओर से अर्पित जैन ने 3 ओवर में 15 रन देकर तीन विकेट लिए।
बाद में बल्लेबाजी करने उतरी पारस पेंथर की टीम ने निर्धारित लक्ष्य 8.4 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया पारस पैंथर की ओर से अर्पित जैन ने नाबाद 16 गेंदों में 22 एवं अंकुर ने 17 गेंदों में 22 रनों का योगदान दिया।
द ब्लेजर की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए अभिषेक जैन ने 3 ओवर में 10 रन देकर चार सफलताएं अर्जित की इस मैच के मैन ऑफ द मैच पारस पेंथर के अर्पित जैन रहे।
कल प्रतियोगिता का सेमीफाइनल एवं फाइनल मुकाबला खेला जाएगा ।