नयनी सिंह राजपूत को भोपाल की कमान

भोपाल संभाग की अंडर -18 गर्ल्स टीम घोषित नयनी सिंह राजपूत को कप्तान बनाया गया ।आज भोपाल संभाग क्रिकेट संघ के अध्यक्ष श्री ध्रुव नारायण सिंह ने अंतर संभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता हेतु भोपाल संभाग की अंडर -18 की टीम घोषित की ,टीम की कप्तानी नयनी सिंह राजपूत को दी गयी है ।आज श्री ध्रुव नारायण सिंह ने टीम को गेट ऐक्टिव फ़िटनेस संस्था द्वारा प्रायोजित किट वितरित कीं एवं शुभकामनाएँ दीं आज इस अवसर पर सचिव श्री रजत मोहन वर्मा ,उपाध्यक्ष डॉक्टर सुशील सिंह ठाकुर ,कोषाध्यक्ष सी एस धाकड़ ,एम पी सी ए मैंनेजमेंट समिति सदस्य आदित्य विजय सिंह ,सह सचिव अनवर उस्मानी ,मुजीब ऊद्दिन ,संजीव सक्सेना ,जावेद हमीद ,गेट ऐक्टिव के हेड अर्पित गुप्ता ,असद बेग ,आदि उपस्थित थे ।

टीम इस प्रकार है :-

नयनी सिंह राजपूत (कप्तान), ख़ुशी यादव (उप कप्तान), समृद्धि सक्सेना , पलक वशिष्ठ, सुदिति वशिष्ठ, निक़िता शर्मा, श्रेया दीक्षित, वैष्णवी गुप्ता, प्रेरणा सिंह, रितिका शर्मा, मान्या भाटी, राधिका शर्मा, छाया मेहर, आश्मा साहू, वंशिका प्रजापति, हंशिका किरार, काजल चौरसिया, चारु शर्मा, अनुष्का पाटिल, निशिता विश्वकर्मा  । कोच -ममता शर्मा, ट्रेनर -निधि तिवारी, मैनेजर -दिव्यांगी वर्मा