- 28 वां आईईएस-डिजिआना इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट 2023
- टाइम्स और पत्रिका के बीच फाइनल कल, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा करेंगे पुरस्कार वितरण
भोपाल। स्थानीय ओल्ड कैंपियन मैदान पर भोपाल खेल पत्रकार संघ द्वारा आयोजित 28वें आईईएस-डिजिआन इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट 2023 के प्लेट ग्रुप के फाइनल मुकाबले में एमपी 03 ने राज एक्सप्रेस को 5 विकेट से हराकर खिताब पर कब्जा किया । राज एक्सप्रेस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 134 रन बनाए । राज एक्सप्रेस की ओर से धर्मेंद्र ने 32 औरप्रशांत ने 30 रनों का योगदान दिया। एमपी 03 की ओर से अक्षय ने तीन विकेट लिए और आवेश को आवेश को दो सफलता मिली । जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी एमपी 03 की टीम 14.2 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। विशाल कहार ने 46 गेंद पर 93 रनों की पारी खेली। राज एक्सप्रेस की ओर से जलील और फिरदौस ने एक-एक विकेट लिए। विशाल मैन ऑफ द फाइनल बने। प्लेट ग्रुप में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का खिताब विशाल को, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का खिताब फिरदोस को और सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर का खिताब अथर्व को दिया गया । राज एक्सप्रेस के जलील प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बने। प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण एमपीसीए के अध्यक्ष और वरिष्ठ पत्रकार अभिलाष खांडेकर ने किया। इस अवसर पर डिजिआना ग्रुप के अश्वनी मिश्रा और भोपाल खेल पत्रकार संघ के संरक्षक मृगेंद्र सिंह उपस्थित थे। इस टूर्नामेंट के एलीट ग्रुप का फाइनल मुकाबला मंगलवार को टाइम्स ऑफ इंडिया और पत्रिका के बीच खेला जाएगा। पुरस्कार वितरण गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा करेंगे। इस अवसर पर आईईएस विश्वविद्यालय के चांसलर बीएस यादव और डिजिआना ग्रुप के डायरेक्टर तेजिन्दर सिंह उपस्थित रहेंगे।
राज एक्सप्रेस को हराकर प्लेट ग्रुप में एमपी 03 बना चैम्पियन
