सौम्य सहित भोपाल से 5 बालिकाएं म प्र महिला क्रिकेट कैम्प में

इंदौर के होल्कर स्टेडियम में आज से शुरू हो रहे महिला क्रिकेट कैम्प में पूर्व प्रदेश की 26 महिला क्रिकेटरों को बुलाया गया है। इसमें भोपाल से सौम्य तिवारी के अलावा राहिला फिरदौस, तमन्ना निगम, निकिता सिंह और प्रीती यादव शामिल है। कैम्प मध्य प्रदेश क्रिकेट संघ के मुख्य कोच चंद्रकांत पंडित के मार्गदर्शन में आयोजित किया जा रहा है।