दामोदर प्रसाद आर्य, महिला टी20 विश्व कप में कमेन्ट्री करेंगे


संचालनालय, नगरीय प्रशासन एवं विकास, मप्र में कार्यरत दामोदर प्रसाद आर्य, आईसीसी महिला टी-20 विश्वकप क्रिकेट प्रतियोगिता में भारत और वेस्टइंडीज के मध्य खेले जाने वाले मुकाबले का आकाशवाणी (ऑल इंडिया रेडियो) से हाल सुनायेंगे। यह मैच बुधवार 15 फरवरी को सहारा पार्क. न्यूलैंड्स, केप टाउन में खेला जायेगा। आईसीसी महिला टी 20 विश्वकप, दक्षिण अफ्रीका में खेला जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि दामोदर आर्य ने हाल ही में ओड़िशा में सम्पन्न विश्वकप हॉकी प्रतियोगिता में कमेंट्री की है। वे विगत तीन दशक से रेडियो और टीवी पर ओलिंपिक, एशियाई खेल, कॉमनवेल्थ गेम्स, दक्षिण एशियाई खेल जैसे प्रतिष्ठित विश्व स्तरीय खेल आयोजनों में कमेंट्री कर चुके हैं। श्रोता, भारत-वेस्टइंडीज मैच की कमेंट्री, आकाशवाणी के विभिन्न स्टेशनों के साथ ही प्रसार भारती के newsonair ऐप पर शाम 6 बजे से सुन सकेंगे।