ऋषिराज प्रीमियर लीग इंटर डेंटल क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन 2 आज प्रतियोगिता का शुभारंभ एलएनसीटी विश्वविद्यालय के कुलाधिपति जय नारायण चौकसे द्वारा किया गया इस अवसर प्राचार्य डा जीएस चंदू, ओएसडी डा प्रशांत जाजू, टूर्नामेंट कोऑर्डिनेटर डा नताशा खान, डा निशांत चौरसिया,पंकज कुमार जैन स्पोर्ट्स डायरेक्टर एलएनसीटीयू,लक्ष्मण राजपूत एवं बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं एवं खिलाड़ी उपस्थित रहे इस अवसर पर जय नारायण चौकसे ने कहा कि जीवन में पढ़ाई के साथ खेल बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं खूब खेलिए और अपने माता पिता,संस्था,प्रदेश और देश का नाम रोशन कीजिए एलएनसीटी सदैव आपके साथ हैं आज खेले गए उद्घाटन मुकाबले में ऋषिराज ने संघर्षपूर्ण मुकाबले में विगत वर्ष की चैंपियन मानसरोवर डेंटल को 30 रनों से हराया जिसमें कप्तान डा शशिधर ने ऑलराउंडर प्रदर्शन कर अपनी टीम को जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऋषिराज डेंटल ने निर्धारित 10 ओवरों में 6 विकेट खोकर 71 रन बनाए जिसमें राजकिरण 30 जिसके जवाब में मानसरोवर की टीम 57 रन ही बना पाई विजेता टीम के कप्तान शशिधर एवं राजकिरण ने शानदार गेंदबाजी की आज खेले गए दूसरे मुकाबले में पीसीडीएस ने भाभा को 24 रनों से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया डा नताशा ने बताया कि टूर्नामेंट में कुल 6 डेंटल कालेजों की टीम भाग ले रही हैं जिसका फाइनल मुकाबला 17 फरबरी को खेला जाएगा मैचों में अंपायर की भूमिका रिशु यादव,उज्जवल,अमन एवं आदर्श निभा रहे हैं।
ऋषि राज कालेज की शानदार शुरुआत
