लगभग तीन लाख रुपये इनामी राशि की अखिल भारतीय स्वर्गीय ठाकुर हुकुम सिंह स्मृति डे-नाईट क्रिकेट प्रतियोगिता दिनाँक 20 फ़रवरी 2023 से ओल्ड कैम्पियन खेल मैदान पर आयोजित की जाएगी। आज एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें निर्णय लिया गया कि स्वर्गीय श्री हुकुम सिंह ठाकुर स्मृति T-20 क्रिकेट प्रतियोगिता को अखिल भारतीय प्रतियोगिता के रूप में इस बार आयोजित किया जाएगा। प्रतियोगिता 3 वर्गों में, दूधिया रोशनी में टी- 20 क्रिकेट प्रतियोगिता के रूप में रंगीन परिधान मैं आयोजित की जाएगी।प्रतियोगिता हेतु खेल विभाग द्वारा ओल्ड कैंपियन मैदान को हरा-भरा किया जा रहा है। आयोजन समिति द्वारा कोशिश की जा रही है कि खिलाड़ियों को अच्छी से अच्छी सुविधाएं प्रदान की जाएं,प्रतियोगिता मैं खिलाड़ियों को लगभग तीन लाख रुपये की इनामी राशि खिलाड़ियों को वितरित की जाएगी । प्रतियोगिता में भोपाल शहर की सभी प्रतिष्ठित टीमें भाग लेंगी, प्रतियोगिता में कारपोरेट वर्ग, डिपार्टमेंटल वर्ग व ओपन वर्ग की टीमें भाग लेंगी। प्रतियोगिता में जिन बाहरी टीमों को आमंत्रित किया गया है उनमें प्रमुख है मलिक स्पोर्ट्स दिल्ली, झांसी रेलवे डिविजन झांसी, आगरा डिविजन, एफसीआई हरियाणा, बेंगलुरु, सेंट्रल रेलवे मुंबई, नागपुर डिविजन, एसईसीआर बिलासपुर, इंदौर डिविजन, लखनऊ डिवीज़न व हैदराबाद आर्मी आदि प्रमुख टीमें हैं।भाग लेने वाली टीमें श्री अतुल खरे(7869666985) व श्री स्वदेश सिंह कुशवाह (9713366466) से संपर्क कर सकती हैं ।
आज इस आयोजन समिति की बैठक मैं श्री सैयद साजिद अली ,रजत मोहन वर्मा ,शान्ति कुमार जैन ,साजिद नूर ख़ान ,एम के भटनागर ,डॉ० सुशील सिंह ठाकुर,अजय राजवैद्य ,राजेंद्र राव ,उमर ख़ान “बाबा” मुजीब उद्दीन ,के जी शर्मा ,मनीष शुक्ला ,अमिताभ वर्मा ,मनोज गौतम ,योगेन्द्र व्यास ,अतुल खरे ,स्वदेश सिंह कुशवाह ,हरभान सिंह ,विशाल अय्यर ,अभिजीत सक्सेना ,शैलेश पटेल ,अमित शुक्ला ,सुमित तनेजा ,प्रदीप दुबे ,के डी गुप्ता ,सनी भटनागर ,आदि उपस्थित थे ।
अखिल भारतीय स्वर्गीय श्री हुकुम सिंह ठाकुर डे-नाईट क्रिकेट प्रतियोगिता दिनाँक 20 फ़रवरी 2022 से
