10वा इंटर कॉलेज एवं कॉरपोरेट टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता 1 मार्च से

खेल संस्कार ग्रुप द्वारा आयोजित 10वा इंटर कॉलेज एवं कॉरपोरेट टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन दिनांक 1 मार्च दिन बुधवार को सुबह 10:00 बजे भोपाल शहर के स्थानीय एलएनसीटी वर्ल्ड स्कूल मैदान पर किया जाएगा

आयोजन सचिव सागर रायकवार ने बताया कि इस वर्ष प्रतियोगिता के प्रारंभिक मुकाबले एलएनसीटी वर्ल्ड स्कूल एवं बाकी के मैचेज 15 मार्च से बाबे अली मैदान पर खेले जायेंगे ।
1 लाख रुपए के पुरुस्कारो वाली इस प्रतियोगिता में कॉलेज ग्रुप से 16 टीम ओरिएंटल,एलएनसीटी, जागरण,आईईएस,
यूआईटी आर जीपीवी मध्यांचल, एसएटीआई विदिशा,बीएसएसएस, सेज कैरियर, सेक्ट,ट्रूबा, युआईटी आरजीपीवी, आईपर, बंसल कॉलेज की टीमें भाग ले रही है।
प्रतियोगिता लीग कम नॉकआउट आधार पर टी20 फार्मेट में खेली जाएगी, जबकि प्रतियोगिता के कॉरपोरेट ग्रुप में भी 12 टीमें भाग ले रही है ।