दसवीं इंटर कॉलेज कॉरपोरेट टी 20 क्रिकेट प्रतियोगिता

खेल संस्कार ग्रुप द्वारा आयोजित दसवीं इंटर कॉलेज कॉरपोरेट टी 20 क्रिकेट प्रतियोगिता का पहला मुकाबला वर्ल्ड स्कूल खेल मैदान पर आज एलएनसीटी कॉलेज एवं ओरिएंटल कॉलेज के बीच खेला गया जिसमें एलएनसीटी कॉलेज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 151 रन बनाए जिसमें पंकज रॉय ने 37 गेंदों में आठ चौके और दो छक्के की मदद से 57 जितेंद्र सिंह ने 28 गेंदों में छह चौके और दो छक्कों की मदद से 46 रनों का योगदान दिया, ओरिएंटल की ओर से गेंदबाजी करते हुए हिमांशु मिश्रा ने 4 ओवर में 26 रन देकर 2 एवं अंकित वर्मा ने 4 ओवर में 36 रन देकर 2 विकेट लिए, बाद में बल्लेबाजी करने उतरी ओरिएंटल की टीम निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 136 रन ही बना सकी जिसमें सौरव सिंह ने 35 गेंदों में 34 एवं आर्यन भगत ने 21 गेंदों में 26 रनों का योगदान दिया, एलएनसीटी की ओर से गेंदबाजी करते हुए जितेंद्र सिंह ने 4 ओवर में 19 रन देकर पांच विकेट एवं रेहान अहमद ने 4 ओवर में 22 रन देकर दो सफलताएं अर्जित की इस प्रकार एलएनसीटी कॉलेज ने यह मैच 15 रनों से जीत लिया
इस मैच के मैन ऑफ द मैच शानदार प्रदर्शन करने वाले एलएनसीटी कॉलेज के जितेंद्र सिंह रहे।

दिन का दूसरा मुकाबला आईपर कॉलेज एवं यूआईटी आरजीपीवी के बीच खेला गया जिसमें यूआईटी आरजीपीवी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 202 रन बनाए, यूआईटी की ओर से हेमंत ने 41 गेंदों में एक शर्ट विपिन मिश्रा ने 19 गेंदों में 32 एवं एम सिंह ने 32 गेंदों में 24 रनों का योगदान दिया, आईपर कॉलेज की ओर से गेंदबाजी करते हुए वरेण्यम बसंत ने 1 ओवर में 19 रन देकर दो एवं अमन राजपूत ने 3 ओवर में 27 रन देकर एक विकेट लिया, बाद में बल्लेबाजी करने उतरी आईपर कॉलेज की टीम 18 ओवरों में 10 विकेट के नुकसान पर 89 रन ही बना सकी जिसमें हर्ष ने 29 गेंदों में 24 एवं रचित साहू ने 25 गेंदों में 26 रनों का योगदान दिया इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई के अंकों तक नहीं पहुंच सका यूआईटीआरजीपीवी की ओर से गेंदबाजी करते हुए मजार अली ने 4 ओवर में 25 रन देकर 3 शिवेश प्रताप सिंह ने 2 ओवर में 13 रन देकर दो विकेट लिए इसके अलावा विपिन मिश्रा हर्ष तिवारी एवं शिवांश ने एक-एक सफलताएं अर्जित की इस प्रकार यूआईटीआरजीपीवी ने यह मुकाबला 113 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया इस मैच के मैन ऑफ द मैच शानदार प्रदर्शन करने वाले यूआईटी के मजा अली रहे।

आज के मुकाबलों के पूर्व प्रतियोगिता का उद्घाटन मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के सदस्य श्री अरुणेश्वर शरण सिंह देव, मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के स्टेट पैनल अंपायर इकबाल सिद्दीकी,एलएनसीटी वर्ल्ड स्कूल के प्राचार्य चैतन्य सक्सेना एवं डीन बीएल राय द्वारा किया गया इस अवसर पर आयोजन सचिव सागर रायकवार अमित दुबे राजाराम सुमित दुबे विजय तिवारी सौरव रायकवार उपस्थित रहे।

कल का पहला मुकाबला
मैनिट विरुद्ध कैरियर कॉलेज (सुबह 8:30)
दूसरा मुक़ाबला एल एन सी टी विरुद्ध सेक्ट कॉलेज (दोपहर 1)