आईसीपीएल( रेडबुल कप T20 )क्रिकेट प्रतियोगिता में बंसल कॉलेज ने आईईएस को 23 रनों से हराया
बीएसएसएस कॉलेज और यूआईटी आरजीपीवी के बीच खेला गया जिसमें बीएसएसएस कॉलेज में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 187 रन बनाए जिसमें गुरु प्रसाद मिश्रा ने 45 गेंदों में 9 चौके और दो छक्कों की मदद से 66 अनुराग यादव ने 16 गेंदों में 37 एवं अलीजर खान ने नाबाद 16 रनों का योगदान दिया वही यूआईटी आरजीपीवी की ओर से गेंदबाजी करते हुए मजहर अली ने 4 ओवर में 40 रन देकर 2 एवं शिवेश प्रसाद ने 3.2 ओवर में 18 रन देकर दो सफलताएं अर्जित की । बाद में बल्लेबाजी करने उतरी यूआईटी आरजीपीवी की टीम 18 ओवर में 10 विकेट पर 113 रन ही बना सकी जिसमें हेमंत ने 26 एवं हर्ष तिवारी ने 19 गेंदों में 14 और मजहर अली ने 20 गेंदों में 20 रनों का योगदान दिया । बीएसएस की ओर से गेंदबाजी करते हुए अलीजर खान ने 4 ओवर में 25 रन देकर तीन एवं शक्ति साहू ने 4 ओवर में 22 रन देकर दो विकेट लिए इस प्रकार बीएसएस ने यह मुकाबला 74 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया शानदार प्रदर्शन करने वाले बी एस एस कॉलेज के अलीजर खान रहे।

दिन का दूसरा मुकाबला आईईएस कॉलेज और बंसल कॉलेज के बीच खेला गया जिसमें बंसल कॉलेज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 18 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 127 रन बनाए बंसल की ओर से परेशान ने 36 गेंदों में 62 अकबर ने 6 गेंदों में 16 रनों का योगदान दिया। वही आईईएस की ओर से गेंदबाजी करते हुए सेवा चंद ने 4 ओवर में 42 रन देकर दो एवं अनुराग बघेल ने 4 ओवर में 18 रन देकर दो सफलताएं अर्जित की। बाद में बल्लेबाजी करने उतरी आईईएस की टीम 17.3 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 104 रन ही बना सकी जिसमें रितिक आर्यन ने 44 गेंदों में 38 अनुराग पालने 27 गेंदों में 28 रनों का योगदान दिया । बंसल कॉलेज की ओर से प्रशांत ने 4 ओवर में 16 रन देकर पांच विकेट एवं अकबर सिद्दीकी ने 3.3 ओवर में 15 रन देकर पांच विकेट लिए, इस प्रकार बंसल ने यह मुकाबला 23 रनों से जीत लिया । इस मैच के मैन ऑफ द मैच शानदार प्रदर्शन करने वाले प्रशांत रहे
आज के दोनों ही मैन ऑफ द मैच को हमारे मुख्य अतिथि रेड रोज ग्रुप के डायरेक्टर हर्षिल पोंडा ने मैन ऑफ द मैच की ट्रॉफी से पुरस्कृत किया ।
*कल खेले जाने वाले मुकाबले
पहला मुकाबला कॉरपोरेट ग्रुप से भोपाल स्ट्राइकर विरूद्ध ग्रेविटी टाइटंस सुबह 9:00 बजे
दूसरा मुकाबला कॉलेज ग्रुप से
एसए टीआई कॉलेज विदिशा विरूद्ध बंसल कॉलेज 1बजे से