द्वितीय अखिल भारतीय स्वर्गीय श्री हुकुम सिंह ठाकुर स्मृति T-20 डे – नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता

भोपाल टाईगर ने स्पोर्ट्स एज को 6 विकेट से हराया भोपाल ।द्वितीय अखिल भारतीय स्वर्गीय श्री हुकुम सिंह ठाकुर स्मृति T-20 डे – नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता में आज का मुकाबला स्पोर्ट्स एज और भोपाल टाईगर के मध्य खेला गया।भोपाल टाईगर ने स्पोर्ट्स एज को 4 विकेट से हराया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए स्पोर्ट्स एज ने 18 ओवर में 4 विकेट खोकर 120 रन बनाए जिसमे सुबीर डे ने नाबाद 55, कप्तान अतुल खरे ने 37 और देवेंद्र परिहार ने 13 रनों का योगदान दिया। भोपाल टाईगर की तरफ से गेंदबाजी करते हुए राहुल ने 2, चिराग और अपुर्व ने 1-1 विकेट लिए। जवाबी पारी खेलने उतरी भोपाल टाईगर टीम ने शानदार शुरुआत करते हुए विकास के 44 और शिवम के 21 और संतोष के 20 रनों की पारी से 14.4 ओवर में 122 रन बनाकर 6 विकेट से जीत हासिल की। स्पोर्ट्स एज की तरफ से जसवंत ने 2 और अतुल और सुमन ने 1-1 विकेट लिए। मैच मैं शानदार प्रदर्शन के लिए विकास को मेन ऑफ द मैच चुना गया।
आज मैच से पूर्व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया श्रीमान दीपक पाटिल रक्षित निरीक्षक व वरिष्ठ क्रिकेटर भोपाल ने ।