*द्वितीय अखिल भारतीय स्व. श्री हुकुम सिंह ठाकुर मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट*
द्वितीय अखिल भारतीय स्व. श्री हुकुम सिंह ठाकुर मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में आज पहला मैच हमीदिया इलेवन ओर मेडिकल इलेवन के मध्य खेला गया जिसमें मेडिकल इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मेडिकल इलेवन ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 127 रन बनाए। शैलेष पटेल ने सर्वाधिक 41 रनो का योगदान दिया जबकि विवेक ने 22 रन बनाए हमीदिया इलेवन की ओर से खब्बू गेंदबाज़ कुमारी प्रीति यादव ने 3 विकेट लिए ,जवाबी पारी खेलने उतरी हमीदिया इलेवन ने 17.1 ओवर में 5 विकेट खोकर 132 रन बनाकर यह मैच 5 विकेट से जीत लिया। प्रीति यादव को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। वही एक अन्य मैच में समर्थ ड्यूरोटेक और एलिट क्लब के मध्य मैच खेला गया जिसमें एलिट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए समर्थ ड्यूरोटेक ने 18 ओवर में 4 विकेट खोकर 193 रन बनाए जिसमे सौरभ साहू ने शानदार शतक 103 रन 57 गेंद पर बनाए जबकि निखिल ने 24 रनो का योगदान दिया। एलिट की तरफ से गेंदबाजी करते हुए रोहिताश्व ने 3 विकेट लिए। जवाबी पारी खेलने उतरी एलिट क्लब की पूरी टीम 12.1 ओवर में 62 रन बनाकर ऑलआउट हो गई जिसमे अभिषेक ने 18 रन बनाए। समर्थ की तरफ से शानदार गेंदबाजी करते हुए रत्नेश ने 6 विकेट लिए। रत्नेश को मैन ऑफ द मैच चुना गया। वही एक अन्य मैच में अकीरा क्लब ने मयंक चतुर्वेदी क्रिकेट एकेडमी बी को 32 रनो से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। अकीरा क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए अकिरा ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 166 रन बनाए जिसमे गौरव पाटीदार ने 46, अभिषेक सिंह ने 37 रन बनाए। मयंक की तरफ से डॉ.सुशील सिंह ठाकुर और प्रीति यादव ने 3 -3 विकेट लिए वंश पटेल ने 2 विकेट लिए। जवाबी पारी खेलने उतरी मयंक की पूरी टीम 17.3 ओवर में 134 रन बनाकर ऑलआउट हो गई जिसमे मोनू ने 32 और निश्चय ने 22 रनो का योगदान दिया। अकीरा की तरफ से गौरव पाटीदार ने 3,पियूष राज सक्सेना और प्रयाग ने 2-2 विकेट लिए। गौरव पाटीदार को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
आज मैन ऑफ द मैच खिलाड़ियों को डॉ सुशील सिंह ठाकुर ,हेमंत सूदन व अभिजीत सक्सेना ने किया ,इस अवसर पर श्री राहुल मीणा ,स्वदेश सिंह व अतुल खरे उपस्थित थे ।