आईसीपीएल (रेडबुल कप T20 )क्रिकेट प्रतियोगिता में आईईएस कॉलेज ने एसएटीआई विदिशा को 5 रनों से हराया एवं पूल बी के अंतिम लीग मुकाबले से मौलाना आजाद इंस्टिट्यूट को हराकर जागरण लेकसिटी सेमीफाइनल में
खेल संस्कार ग्रुप द्वारा आयोजित दसवीं इंटर कॉलेज कॉरपोरेट प्रतियोगिता में आज का मुकाबला आईईएस कॉलेज और एसएटीआई विदिशा के बीच खेला गया जिसमें आईईएस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 124 रन बनाए, जिसमें सतीश पाल ने 48 गेंदों में 35 एवं साजिद हुसैन ने 14 गेंदों में 25 रनों का योगदान दिया। एसएटीआई विदिशा की ओर से गेंदबाजी करते हुए अंकित सिंह परमार ने 4 ओवर में 19 रन देकर पांच एवं विश्व विकास ने 4 ओवर में 24 रन देकर दो सफलता अर्जित की बाद में बल्लेबाजी करने उतरी एसएटीआई विदिशा की टीम 19.2 वर में 10 विकेट के नुकसान पर 119 रन ही बना सकी जिसमें मनीष पांडे ने 21 गेंदों में 38 विश्व विकास ने 30 गेंदों में 24 एवं प्रारंभ ने 12 गेंदों में 13 रनों का योगदान दिया। आईईएस कॉलेज की ओर से गेंदबाजी करते हुए सेवा चंद्र ने 4 ओवर में 23 रन देकर दो आदित्य ने 4 ओवर में 14 रन देकर 2 एवं सतीश पाल ने दो सफलताएं अर्जित की इस प्रकार आईईएस कॉलेज ने यह मुकाबला 5 रनों से जीत लिया इस मैच के मैन ऑफ द मैच शानदार प्रदर्शन करने वाले आईएस कॉलेज के सतीश पाल रहे।
दिन का दूसरा मुकाबला मौलाना आजाद इंस्टिट्यूट एवं जागरण लेकसिटी के बीच खेला गया जिसमें मौलाना आजाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.4 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 127 रन बनाए जिसमें अंकित मिश्रा ने अनिकेत मिश्रा ने 26 गेंदों में 37 रन एवं सनी में 13 गेंदों में 23 रनों का योगदान दिया जागरण लेकसिटी की ओर से गेंदबाजी करते हुए अमित पाटीदार ने 3 ओवर में 12 रन देकर 3 आयुष जा ने 4 ओवर में 34 रन देकर 2 एवं राहुल दुकान डे ने 4 ओवर में 9 रन देकर दो सफलता अर्जित की बाद में बल्लेबाजी करने उतरी जागरण लेकसिटी ने धमाकेदार शुरुआत की और मात्र 9 ओवर में ही 2 विकेट के नुकसान पर 132 रन बनाकर विजय लक्ष्य हासिल कर लिया जिसमें प्रांशु प्राण ने 18 गेंदों में नाबाद 50 एवं राहुल दुकांदे देने 25 गेंदों में नाबाद 57 रनों का योगदान दिया मौलाना आजाद की ओर से मौलाना आजाद इंस्टिट्यूट की ओर से गेंदबाजी करते हुए अभिषेक में 3 ओवर में 45 रन देकर एक एवं अनिकेत 3 ओवर में 25 रन एक विकेट लिया। इस प्रकार जागरण लेकसिटी ने यह मुकाबला 8 विकेट से जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया इस इस मैच के मैन ऑफ द मैच शानदार प्रदर्शन करने वाले जागरण लेकसिटी के राहुल दुकांदे रहे।