दैनिक भास्कर ने सातवीं बार जीता इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट

29वां आईईएस-डिजियाना इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट 2024- राज एक्सप्रेस बना उपविजेता
भाेपाल। दैनिक भास्कर ने 29वां आईईएस-डिजियाना इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट सातवीं बार जीत लिया। उसने शुक्रवार काे ओल्ड कैंपियन ग्राउंड पर खेले गए फाइनल मुकाबले में राज एक्सप्रेस काे 88 रनाें से हराया। राज एक्सप्रेस के कप्तान मृगेंद्र सिंह ने टाॅस जीतकर पहले बाॅलिंग करने का फैसला किया। दैनिक भास्कर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में तीन विकेट पर 242 रन बनाए। इसमें आनंद रजक ने 114 रनाें की पारी खेली। उन्हाेंने अपनी इस पारी में मात्र 57 गेंदाें का सामना करते हुए नाै चाैके और नाै छक्के जमाए। सलामी बल्लेबाज प्रभात शुक्ला ने 76 रनाें की पारी खेली। उन्हाेंने 44 गेंदाें का सामना करते हुए 12 चाैके और एक छक्का जमाया। राेहिताश्व मिश्रा ने अविजित 22 रन बनाए। मनाेरंजन ने दाे विकेट लिए । एक विकेट मृगेंद्र सिंह के खाते में गया। जवाब में राज एक्सप्रेस की टीम 20 ओवर में छह विकेट पर 154 रन बना सकी। जलील ने 53, प्रशांत 35 और धर्मेंद्र 26 रन बना सके। दैनिक भास्कर की ओर से कप्तान रामकृष्ण यदुवंशी ने हैट्रिक जमाई। उन्हाेंने 4 ओवर में 23 रन देकर तीन विकेट लिए हैं। राेहिताश्व, नरेंद्र राजपूत और गाैरव काे 1-1 िवकेट मिले।
पुरस्कार वितरण विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र ताेमर, खेलमंत्री विश्वास सारंग, स्वास्थ्य राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल, डिजियाना ग्रुप के सीएमडी तेजिंदर सिंह गुम्मन, आईईएस यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति बीएस यादव, स्काेप ग्लाेबल यूनिवर्सिटी के चांसलर सिद्धार्थ चतुर्वेदी, फेथ के डायरेक्टर राघवेंद्र सिंह ताेमर ने किया।
यह रहे सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी
मानसराेवर प्लेयर आफ द फाइनल – आनंद रजक दैनिक भास्कर
आरएनटीयू वैल्यूएबल प्लेयर- रामकृष्ण यदुवंशी दैनिक भास्कर

सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज- धर्मेंद्र राज एक्सप्रेस
सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज- राेहिताश्व मिश्रा दैनिक भास्कर
सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक- मृगेंद्र सिंह राज और अश्विन साेलंक दैनिक भास्कर
सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर- आनंद रजक दैनिक भास्कर
आरएनटीयू प्लेयर आफ द टूर्नामेन्ट – जलील खान राज एक्सप्रेस
उपविजेता – राज एक्सप्रेस 50 हजार रुपए के साथ ट्राॅफी और ट्रेकसूट
विजेता – दैनिक भास्कर 1 लाख रुपए के साथ ट्राॅफी और ट्रेकसूट