भोपाल संभाग क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित स्वर्गीय श्री हुकुम सिंह ठाकुर स्मृति दो दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता 5 फ़रवरी 2024 से

 दिनाँक 5 फ़रवरी 2024 से ओल्ड कैम्पियन खेल मैदान पर भोपाल संभाग क्रिकेट संघ के द्वारा स्वर्गीय श्री हुकुम सिंह ठाकुर की स्मृति मैं क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है ,यह प्रतियोगिता दो प्रारूपों मैं खेली जाएगी जो कि अंतर क्लब /अकादमी दो दिवसीय (90ओवर) व कारपोरेट /डिपार्टमेंटल टी-20 लिमिटेड ओवर होगी । यह प्रतियोगिता भोपाल संभाग क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित की जा रही है जो कि मध्यप्रदेश क्रिकेट संघ से मान्यता प्राप्त है और मध्यप्रदेश क्रिकेट संघ के द्वारा निर्धारित मापदंडों व नियमों पर खेली जाएगी । दो दिवसीय इंटर क्लब /अकादमी की प्रतियोगिता मैं भोपाल संभाग मैं पंजीकृत खिलाड़ी एवं क्लब /अकादमी ही भाग ले सकते हैं । प्रतियोगिता मैं खिलाड़ियों को शानदार पुरस्कारों द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा । प्रतियोगिता की सभी तैयारी पूर्ण कर ली गई हैं ,प्रतियोगिता विभिन्न मैदानों पर खेली जाएगी । प्रतियोगिता मैं हर मैच का मैन ऑफ द मैच ,श्रेष्ठ बल्लेबाज़ ,श्रेष्ठ गैन्दबाज़,श्रेष्ठ विकेट कीपर व प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार दिया जाएगा ।